Wednesday 25 October 2017

Editable Data Entry U-DISE Form

1 comments
Rajasthan Education Information द्वारा Editable U-DISE फॉर्मेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसमें निम्न विशेषताएं है :-

● यह Editable PDF फ़ाइल है यानि आप इसी PDF में सारी Entry कर सकते है। इसे सिर्फ Adobe Acrobat/Reader (Mobile & PC) में ही ओपन करें।

● सभी डेटा एंट्री करने के बाद आप इस PDF को सेव भी कर सकते है। एंट्री सेव रहेगी डिलीट नहीं होगी।

● PDF में डेटा एंट्री करने के बाद कहीं भी (सफेद सतह/भाग) क्लिक करें। क्लिक करते ही सेव बटन दिखाई देने लग जायेगा।

● इस PDF को आप मोबाइल में भी ओपन कर सकते है और डेटा एंट्री कर सकते है। Close या Back का बटन दबाने पर PDF में सारी डेटा एंट्री अपने आप सेव हो जायेगी।

● विद्यालय की भौगोलिक स्थिति के कोड प्राप्त करने के लिए गूगल मैप पर विद्यालय को सर्च कर विद्यालय एरिया में स्क्रीन पर लॉन्ग Tap करें जिससे आपको विद्यालय की Latitude एवं Longitude स्थिति प्राप्त हो जायेगी।

यह यू-डाइस फॉर्म ओरिजिनल फॉर्म की कॉपी मात्र है जिसमें कुछ सुधार किया गया है। इस फॉर्म में कहीं भी कोई गलती लगे तो जरूर बताएं।

धन्यवाद.....।

(17/04/2018) फाइल का फॉर्मेट चेंज हो जाने के कारण इस फॉर्मेट का उपयोग ना करें। जल्द ही फाइल को नए फॉर्मेट में अपडेट कर पब्लिश किया जायेगा।

Copyright © RajEduInfo
Read full post »

Saturday 7 October 2017

Assort Students Details Between Two Dates

0 comments
Rajasthan Education Information द्वारा, किसी एक या एक से अधिक माह में प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या और उनकी सूचना ज्ञात करने के लिए एक्सेल फ़ाइल उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह File पूर्व में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई छात्रवृति की एक्सेल फाइल की तरह ही कार्य करती है। यह File कैसे काम करेगी यह जानने के लिए नीचे लिंक से विडियो देखें।


..:: यहाँ क्लिक करके छात्रवृति एक्सेल फाइल का विडियो देख सकते हैं। ::..

या फिर नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें-
● सबसे पहले My Computer को open करें।
● फिर Local Disk (D) open करें।
● RAJEDUINFO के नाम से नया फोल्डर बनाएं। (पूर्व में बनाया हुआ है तो उसे डिलीट करके नया बनाएं)
● शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल को इस फोल्डर में paste करें और फाइल का नाम बदलकर SD करें।
● इस ब्लॉग से डाउनलोड की गई RajEduInfo_Students एक्सेल फाइल को भी इस फोल्डर में paste करें।
● SD एक्सेल फाइल को open करके मिनीमाइज कर देवें।
● RajEduInfo_Students एक्सेल फाइल को open करें। (फाइल open होने में अधिकतम 1 मिनट का समय लेगी)
● RajEduInfo_Students एक्सेल फाइल open होने के बाद macros इनेबल करें फिर फाइल में दर्शायें गए निर्देशों का पालन करें।

1) यदि आपको macros इनेबल करने में दिक्कत आ रही है तो नीचे दी गई प्रक्रिया अपनाएं।
● सबसे पहले एक्सेल फाइल open करें।
● upper left corner में रंगीन गोल बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।
● excel option पर क्लिक करें।
● trust center पर क्लिक करें।
● trust center setting पर क्लिक करें।
● macro settings पर क्लिक करें।
● disable all macros with notification के सामने गोले पर क्लिक करें।
● ok पर क्लिक करें और एक्सेल को close करके दोबारा open करें।

..:: यहाँ क्लिक करके सिर्फ एक ही Sheet/Tab दिखाई देने का समाधान देख सकते हैं। ::..

Note यह फाइल शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल पर निर्भर है अत: यदि उसमें परिवर्तन होता है तो यह फाइल काम नहीं करेगी।


Copyright © RajEduInfo
Read full post »

Tuesday 26 September 2017

Auto Generate Scholarship List

5 comments
Rajasthan Education Information द्वारा, 41 बिन्दुओं का छात्रवृति का प्रपत्र एक्सेल फ़ाइल में उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। यह एक्सेल फ़ाइल आपके लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इसमें Auto Catch Data Function दिया गया है और मात्र एक Button दबाने से सभी Selected (सिर्फ कक्षा और जाति सेलेक्ट करनी है) विद्यार्थियों की List अपने आप बन जाएगी। यह File कैसे काम करेगी यह जानने के लिए नीचे लिंक से विडियो देखें।


..:: यहाँ क्लिक करके छात्रवृति एक्सेल फाइल का विडियो देख सकते हैं। ::..

1) यदि आपको macros इनेबल करने में दिक्कत आ रही है तो नीचे दी गई प्रक्रिया अपनाएं।
● सबसे पहले एक्सेल फाइल open करें।
● upper left corner में रंगीन गोल बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।
● excel option पर क्लिक करें।
● trust center पर क्लिक करें।
● trust center setting पर क्लिक करें।
● macro settings पर क्लिक करें।
● disable all macros with notification के सामने गोले पर क्लिक करें।
● ok पर क्लिक करें और एक्सेल को close करके दोबारा open करें।

2) यदि आपको macros इनेबल करने के बाद सिर्फ एक ही Sheet/Tab दिखाई दे रही है तो नीचे दी गई लिंक से विडियो देखें।

..:: यहाँ क्लिक करके सिर्फ एक ही Sheet/Tab दिखाई देने का समाधान देख सकते हैं। ::..

What's New
● Macros इनेबल करने के बाद सिर्फ एक ही sheet/tab दिखाई देने की समस्या का समाधान कर दिया गया है।
● मोबाइल नंबर 10 अंकों में ही आएंगे, 11वां अंक 0 (शून्य) अपने आप रिमूव हो जायेगा।
● जन्मतिथि अपने आप DD/MM/YYYY फॉर्मेट में आ जायेगी।
● File Expire Date is 10/11/2017
● फ़ाइल को फुल editable बना दिया गया है और लिमिट 300 विद्यार्थी/कक्षा कर दी गई है।
● आधार नंबर और अकाउंट नंबर भरते समय कोई दिक्कत नहीं आएगी।
● Info Tab में School Type और Email एंट्री add की गई है।

Note यह फाइल शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल पर निर्भर है अत: यदि उसमें परिवर्तन होता है तो यह फाइल काम नहीं करेगी।


Copyright © RajEduInfo

Read full post »

Monday 18 September 2017

(Excel) Shala Samank Prapatra

17 comments
Rajasthan Education Information द्वारा, प्रतिवर्ष बनाये जाने वाले शाला समंक प्रपत्र एक्सेल फ़ाइल में उपलब्ध करवाये जा रहा हैं। यह एक्सेल फ़ाइल आपके लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इसमें Auto Calculation के साथ साथ Print तथा Print Preview के लिए दो Button की सुविधा भी दी गई है यानि सिर्फ एक Button दबाने से सभी 10 पेज अपने आप A4 साइज़ में प्रिंट हो जायेंगे। (Print Button आपके कंप्यूटर की सेटिंग्स पर निर्भर करता है और Print Preview Button सभी कंप्यूटर्स के लिए है। यदि Print Button काम नहीं करे तो Computer के Control Panel > Devices and Printers में जाकर Computer से जुड़े हुए Printer को Default सेट करें और Printing Preference में पेज साइज़ A4 सेट करें।)


Copyright © RajEduInfo
Updated on 30/11/2018
शाला समंक की नई एक्सेल फ़ाइल के लिए कृपया 29/11/2018 की नवीन पोस्ट देखें।
Read full post »

Easy Typing in Hindi

0 comments
Rajasthan Education Information द्वारा English शब्दों को Hindi में बदलने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
● आप नीचे दिए गए Box में English में लिखकर Space बटन दबाएँ।
● Space बटन दबाते ही आपने जो English में लिखा है वो Hindi में बदल जायेगा।
● जैसे आपने Box में Namaste लिखा तो Space बटन दबाते ही वह नमस्ते में बदल जायेगा।
Vidhyalay लिखा तो Space बटन दबाते ही वह विद्यालय में बदल जायेगा।
● यदि आपको लगे की Hindi में शब्द गलत है तो Box में लिखे हुए Hindi के शब्द पर क्लिक करें जिससे एक Drop-down List खुलेगी उसमें से आप सही शब्द पर क्लिक कर देवें।
● फिर आप यहाँ से Hindi के शब्दों को Copy करके Word और Excel में Paste कर सकतें हैं।

● Box में सिर्फ 500 अक्षर ही लिखे जा सकते हैं।

Read full post »

Saturday 8 July 2017

Method to Create Employee ID of New Employee

2 comments
Rajasthan Education Information द्वारा शिक्षा विभाग में विभिन्न भर्तियों द्वारा आने वाले नए कार्मिकों की एम्प्लोयी आईडी बनाने का तरीका बताया जा रहा है।

● सबसे पहले SIPF Portal पर जाएँ http://sipfportal.rajasthan.gov.in/

● DDO User ID और Password भरकर Login करें।

● Landing to SSO पर क्लिक करें।

● DDO Login करें अर्थात् DDO की Employee ID और Password भरें। सही Captcha Code भरकर Login करें।

● लोगिन होने के बाद आपको काफी सारी एप्लीकेशन दिखाई देगी जिनमें से SIPF एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

● पुनः SIPF Portal ओपन होगा यहां पुनः DDO User ID और Password भरकर Login करें।

● Login करने के बाद Upper Right Corner में तीन सफेद बॉक्स मिलेंगे।

● दो नंबर वाले बॉक्स पर क्लिक करें। ड्रापडाउन लिस्ट में Add DDO Role पर क्लिक करें।

● Pull DDO Role में DDO Code और DDO Password भरकर Submit करें।

● Pop-Up box में ok पर क्लिक करें।

● Upper Right Corner में से तीन सफेद बॉक्स में से पहले नंबर वाले बॉक्स पर क्लिक करें। ड्रापडाउन लिस्ट में DDO पर क्लिक करें।

● आपको मुख्य ddo साइट पर ले जाएगा। अब

● EMP--->

Transaction--->

Employee--->

● Form Open मैं जा कर employee की सम्पूर्ण सूचना भर कर submit करें।

● EMP--->

Report--->

Employee detail--->

● Get Employee detail से ID प्राप्ति चैक करें!

● सामान्यत: 1-2 कार्यदिवस में ID प्राप्त हो जाती है।

धन्यवाद.....।

Read full post »

Wednesday 28 June 2017

Updated Admission Form 2017-18

1 comments
Rajasthan Education Information द्वारा शाला दर्पण के अनुसार प्रवेश फॉर्म बनाया गया है जिसे आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। यह अनऑफिसियल प्रवेश फॉर्म है जिसमें शाला दर्पण पर स्टूडेंट की नवीन एंट्री करने के सभी बिंदु है इसे आप अपनी इच्छा से काम में ले सकते हैं।

सुझाव:- कृपया फॉर्म का A4 डुप्लेक्स प्रिंट लेकर कागज एवं पर्यावरण बचाएं।

इस फॉर्म से सम्बंधित आपकी प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित है।

Copyright © RajEduInfo
..:: नया प्रवेश फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ::..
Read full post »

Friday 23 June 2017

New Extra Budget Demand Form

0 comments
Rajasthan Education Information द्वारा, सेकेंडरी एजुकेशन, बीकानेर द्वारा नया जारी किया गया अतिरिक्त बजट मांग फॉर्म उपलब्ध करवाया जा रहा है।
Read full post »

Thursday 22 June 2017

Change/Correction employee Name on Shala Darpan

10 comments
Rajasthan Education Information द्वारा शाला दर्पण पर दर्ज कार्मिक के गलत नाम को सही करवाने के लिए फॉर्म उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसे आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

● फॉर्म में प्रेषक की जगह विद्यालय के संस्था प्रधान की मोहर लगायें।

● SIPF Portal से कार्मिक की एम्प्लोयी आईडी का प्रिंट लेकर और कक्षा 10 की अंकतालिका, सर्विस बुक प्रोफाइल पेपर को स्कैन करके फॉर्म के साथ संलग्न कर "rmsaccr@gmail.com"पर मेल कर देवें।

● एक से ज्यादा कार्मिकों की स्थिति में संलग्न प्रपत्रों की संख्या जरूर लिखें।

हस्ताक्षर संस्था प्रधान मय मोहर के बाद संस्था प्रधान के मोबाइल नंबर जरूर लिखें।

● यदि फॉर्म में दिए गए संलग्न प्रपत्र में से कोई प्रपत्र आप संलग्न नहीं करना चाहते हो तो उसे व्हाइटनर द्वारा मिटा/काट भी सकते हो।

इस फॉर्म से सम्बंधित आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।

Copyright © RajEduInfo
Read full post »

Change/Correction employee DOB on Shala Darpan

3 comments
Rajasthan Education Information द्वारा शाला दर्पण पर दर्ज कार्मिक की गलत जन्म तिथि को सही करवाने के लिए फॉर्म उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसे आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

● फॉर्म में प्रेषक की जगह विद्यालय के संस्था प्रधान की मोहर लगायें।

● SIPF Portal से कार्मिक की एम्प्लोयी आईडी का प्रिंट लेकर और कार्मिक के जन्म प्रमाण-पत्र या कक्षा 10 की अंकतालिका और सर्विस बुक प्रोफाइल पेपर को स्कैन करके फॉर्म के साथ संलग्न कर "rmsaccr@gmail.com"पर मेल कर देवें।

● एक से ज्यादा कार्मिकों की स्थिति में संलग्न प्रपत्रों की संख्या जरूर लिखें।

हस्ताक्षर संस्था प्रधान मय मोहर के बाद संस्था प्रधान के मोबाइल नंबर जरूर लिखें।

● यदि फॉर्म में दिए गए संलग्न प्रपत्र में से कोई प्रपत्र आप संलग्न नहीं करना चाहते हो तो उसे व्हाइटनर द्वारा मिटा/काट भी सकते हो।

इस फॉर्म से सम्बंधित आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।

Copyright © RajEduInfo
Read full post »

Tuesday 20 June 2017

Change/Correction employee ID on Shala Darpan

17 comments
Rajasthan Education Information द्वारा शाला दर्पण पर दर्ज कार्मिक की गलत एम्प्लोयी आईडी को सही करवाने के लिए फॉर्म उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसे आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

● फॉर्म में प्रेषक की जगह विद्यालय के संस्था प्रधान की मोहर लगायें।

● SIPF Portal से कार्मिक की एम्प्लोयी आईडी का प्रिंट लेकर और कार्मिक की पे-स्लिप को स्कैन करके फॉर्म के साथ संलग्न कर "rmsaccr@gmail.com" पर मेल कर देवें।

● एक से ज्यादा कार्मिकों की स्थिति में संलग्न प्रपत्रों की संख्या जरूर लिखें।

हस्ताक्षर संस्था प्रधान मय मोहर के बाद संस्था प्रधान के मोबाइल नंबर जरूर लिखें।

इस फॉर्म से सम्बंधित आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।

Copyright © RajEduInfo
Read full post »

Wednesday 7 June 2017

Admission Form 2017-18

0 comments
Rajasthan Education Information द्वारा शाला दर्पण के अनुसार प्रवेश फॉर्म बनाया गया है जिसे आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। यह अनऑफिसियल प्रवेश फॉर्म है जिसमें शाला दर्पण पर स्टूडेंट की नवीन एंट्री करने के सभी बिंदु है इसे आप अपनी इच्छा से काम में ले सकते हैं।

सुझाव:- कृपया फॉर्म का A4 डुप्लेक्स प्रिंट लेकर कागज एवं पर्यावरण बचाएं।

इस फॉर्म से सम्बंधित आपकी प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित है।

"Feedback के आधार पर फॉर्म के बिंदु संख्या 16 में पूर्व विद्यालय का एस आर भरना भी जोड़ा गया है अतः आप इस नवीन updated फॉर्म को नीचे दी गई लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।"

..:: Download New Admission Form (Updated) ::..

Read full post »

Friday 2 June 2017

Procedure for obtaining 80G certificate for school

4 comments

विद्यालय के लिए 80G प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया

● सबसे पहले विद्यालय प्रबन्धन समिति (SMC) और विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति (SDMC) के पृथक-पृथक बैंक खाते खुलवाएं।

● SMC और SDMC का सहकारिता विभाग में पंजीयन करवाएं। पंजीयन करवाते समय सभी सदस्यों की आईडी मांगी जा सकती है।

● SMC और SDMC के पंजीयन की फोटोकॉपी, विद्यालय प्रधान की आईडी की फोटोकॉपी और SMC एवं SDMC की मोहर लेकर CA के पास जाएं तथा PAN और TAN कार्ड दोनों के लिए अप्लाई करें। (शुल्क:- PAN-107 रूपए, TAN-63 रूपए)

● जब तक PAN और TAN नंबर/कार्ड आपको नहीं मिल जाते तब तक आप SMC और SDMC की रोकड़ की तीन साल की ऑडिट करवाएं।

● जब आपको PAN और TAN नंबर/कार्ड मिल जाएं तब फॉर्म नंबर 10ए और 10जी भरकर उसके साथ ऑडिट रिपोर्ट और PAN एवं TAN कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न कर निम्न पते पर भेज देवें।

To,
Commissioner of Income Tax (Exemption)
Kailash Heights, Lal Khothi, Tonk Road,
Jaipur
POST- Jaipur (Rajasthan)
PIN- 302015

PDF File Contain :-
● Procedure of 80G
● Order by Bikaner
● Rules17_3
● Form No 10A
● Form No 10G
Read full post »