Saturday 8 July 2017

Method to Create Employee ID of New Employee

2 comments
Rajasthan Education Information द्वारा शिक्षा विभाग में विभिन्न भर्तियों द्वारा आने वाले नए कार्मिकों की एम्प्लोयी आईडी बनाने का तरीका बताया जा रहा है।

● सबसे पहले SIPF Portal पर जाएँ http://sipfportal.rajasthan.gov.in/

● DDO User ID और Password भरकर Login करें।

● Landing to SSO पर क्लिक करें।

● DDO Login करें अर्थात् DDO की Employee ID और Password भरें। सही Captcha Code भरकर Login करें।

● लोगिन होने के बाद आपको काफी सारी एप्लीकेशन दिखाई देगी जिनमें से SIPF एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

● पुनः SIPF Portal ओपन होगा यहां पुनः DDO User ID और Password भरकर Login करें।

● Login करने के बाद Upper Right Corner में तीन सफेद बॉक्स मिलेंगे।

● दो नंबर वाले बॉक्स पर क्लिक करें। ड्रापडाउन लिस्ट में Add DDO Role पर क्लिक करें।

● Pull DDO Role में DDO Code और DDO Password भरकर Submit करें।

● Pop-Up box में ok पर क्लिक करें।

● Upper Right Corner में से तीन सफेद बॉक्स में से पहले नंबर वाले बॉक्स पर क्लिक करें। ड्रापडाउन लिस्ट में DDO पर क्लिक करें।

● आपको मुख्य ddo साइट पर ले जाएगा। अब

● EMP--->

Transaction--->

Employee--->

● Form Open मैं जा कर employee की सम्पूर्ण सूचना भर कर submit करें।

● EMP--->

Report--->

Employee detail--->

● Get Employee detail से ID प्राप्ति चैक करें!

● सामान्यत: 1-2 कार्यदिवस में ID प्राप्त हो जाती है।

धन्यवाद.....।

Read full post »