Sunday 26 August 2018

Employee ID Card

0 comments
जैसा की आपको विदित है, शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा हाल ही में (18 जुलाई, 2018 को) एक आर्डर जारी कर कहा गया है कि वर्ष 2013 के बाद लगने वाले सभी कर्मचारियों का परिचय पत्र बनाया जायेगा और यह कार्य जिला स्तर पर होगा। साथ ही कहा है कि 2013 से पूर्व के कार्मिकों के परिचय पत्र फैज मैनर में तैयार किये जायेंगे। अत: Rajasthan Education Information द्वारा कर्मचारी परिचय पत्र की एक पीडीऍफ़ फाइल बनाई गई है। यह पीडीऍफ़ फाइल आप अपनी इच्छा से काम में ले सकते हैं।

इस पीडीऍफ़ फाइल में मेरे द्वारा तीन परिचय पत्र दिए गए हैं जिनमें निर्धारित जगह पर आप सीधे ही इस पीडीऍफ़ फाइल में लिख सकते हैं और भरे गए आंकड़ों को सेव भी कर सकते हैं तथा जब चाहे उनको बदल सकते हैं।

यह पीडीऍफ़ फाइल ऑटो फॉण्ट सपोर्टेड है अत: उपयोग करने से पहले सुनिश्चित कर लेवें की आपने कंप्यूटर में DevLys 010 तथा Times New Roman (अधिकांशत: कंप्यूटर में प्री-इनस्टॉल होता है) फॉण्ट इनस्टॉल कर रखे हैं।

उपयोगकर्ता की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखते हुए इसमें टैब बटन का उपयोग भी सम्मिलित किया गया है। जिसके द्वारा आप तीव्रता से टाइपिंग करते हुए बिना माउस के उपयोग के परिचय पत्र बना सकते हैं।

यह पीडीऍफ़ फाइल आप नीचे दी गई डाउनलोडिंग लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इस पीडीऍफ़ फाइल से सम्बंधित आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।

Copyright © RajEduInfo

Read full post »