Thursday 29 November 2018

Shala Samank Prapatra (2018-19)

27 comments
Rajasthan Education Information द्वारा, प्रतिवर्ष बनाये जाने वाले शाला समंक प्रपत्र एक्सेल फ़ाइल में उपलब्ध करवाये जा रहा हैं। यह एक्सेल फ़ाइल आपके लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इसमें Auto Calculation के साथ साथ Print तथा Print Preview के लिए दो Button की सुविधा भी दी गई है यानि सिर्फ एक Button दबाने से सभी 10 पेज अपने आप A4 साइज़ में प्रिंट हो जायेंगे। (Print Button आपके कंप्यूटर की सेटिंग्स पर निर्भर करता है और Print Preview Button सभी कंप्यूटर्स के लिए है। यदि Print Button काम नहीं करे तो Computer के Control Panel > Devices and Printers में जाकर Computer से जुड़े हुए Printer को Default सेट करें और Printing Preference में पेज साइज़ A4 सेट करें।)


Copyright © RajEduInfo
Updated on 05/02/2019
Valid till 31/03/2019
सभी कमैंट्स और ईमेल का जवाब 12-24 घंटों में दिया जाता है। आपको होने वाली असुविधा के लिए खेद है।
● फ़ाइल को कंप्यूटर में ओपन करने से पहले Devlys 010 और Times New Roman फॉन्ट अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेवें।
● फीडबैक के आधार पर सभी त्रुटियां सही कर नई एक्सेल फ़ाइल पब्लिश कर दी गई है।
● शाला समंक की नई एक्सेल फ़ाइल बिना किसी संसोधन के पब्लिश की गई है। फ़ाइल उपयोगकर्ता संदर्भ तिथि और जिशिअ को हार्ड कॉपी उपलब्ध करवाने की तिथि में संसोधन अपने स्तर पर करें।

..:: यहां क्लिक करके शाला समंक प्रपत्र की एक्सेल फ़ाइल डाउनलोड करें ::..
Read full post »

Sunday 26 August 2018

Employee ID Card

0 comments
जैसा की आपको विदित है, शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा हाल ही में (18 जुलाई, 2018 को) एक आर्डर जारी कर कहा गया है कि वर्ष 2013 के बाद लगने वाले सभी कर्मचारियों का परिचय पत्र बनाया जायेगा और यह कार्य जिला स्तर पर होगा। साथ ही कहा है कि 2013 से पूर्व के कार्मिकों के परिचय पत्र फैज मैनर में तैयार किये जायेंगे। अत: Rajasthan Education Information द्वारा कर्मचारी परिचय पत्र की एक पीडीऍफ़ फाइल बनाई गई है। यह पीडीऍफ़ फाइल आप अपनी इच्छा से काम में ले सकते हैं।

इस पीडीऍफ़ फाइल में मेरे द्वारा तीन परिचय पत्र दिए गए हैं जिनमें निर्धारित जगह पर आप सीधे ही इस पीडीऍफ़ फाइल में लिख सकते हैं और भरे गए आंकड़ों को सेव भी कर सकते हैं तथा जब चाहे उनको बदल सकते हैं।

यह पीडीऍफ़ फाइल ऑटो फॉण्ट सपोर्टेड है अत: उपयोग करने से पहले सुनिश्चित कर लेवें की आपने कंप्यूटर में DevLys 010 तथा Times New Roman (अधिकांशत: कंप्यूटर में प्री-इनस्टॉल होता है) फॉण्ट इनस्टॉल कर रखे हैं।

उपयोगकर्ता की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखते हुए इसमें टैब बटन का उपयोग भी सम्मिलित किया गया है। जिसके द्वारा आप तीव्रता से टाइपिंग करते हुए बिना माउस के उपयोग के परिचय पत्र बना सकते हैं।

यह पीडीऍफ़ फाइल आप नीचे दी गई डाउनलोडिंग लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इस पीडीऍफ़ फाइल से सम्बंधित आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।

Copyright © RajEduInfo

Read full post »

Tuesday 17 April 2018

Admission Form 2018-19

26 comments
Rajasthan Education Information द्वारा पिछले वर्ष शाला दर्पण के अनुसार प्रवेश फॉर्म बनाया गया था। इस साल उस प्रवेश फॉर्म में नवीनतम सूचनाओं को शामिल करते हुए फिर से पब्लिश किया जा रहा है। आप इस प्रवेश फॉर्म को नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। यह अनऑफिसियल प्रवेश फॉर्म है जिसमें शाला दर्पण पर स्टूडेंट की नवीन एंट्री करने के सभी बिंदु है इसे आप अपनी इच्छा से काम में ले सकते हैं।

सुझाव:- कृपया फॉर्म का डुप्लेक्स प्रिंट लेकर कागज एवं पर्यावरण बचाएं।

इस फॉर्म से सम्बंधित आपकी प्रतिक्रियाएं सादर आमंत्रित है।

सर्वाधिकार सुरक्षित।
स्वविवेक से इस अनऑफिसियल प्रवेश फॉर्म का उपयोग करें। किसी भी प्रकार की कार्यवाही होने पर हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी।

समयानुसार हम इस Admission Form का Web Version जारी कर सकते हैं। यह ठीक वैसा ही होगा जैसे किसी Recruitment का फॉर्म होता है। सारी सूचनाएं भरकर Submit करते ही फॉर्म pdf में डाउनलोड हो जायेगा या आप उसे सीधे ही Web से प्रिंट कर सकेंगे।

Copyright © RajEduInfo

Admission Form Type- 1 (Paper Size Recommended- Legal)
Admission Form Type-2 (Paper Size Recommended- A4)
इस फॉर्म में आय प्रमाण-पत्र हटा दिया गया है।

Admission Form Type- 3 (Paper Size Recommended- Legal)
यह फॉर्म Type-1 के जैसा ही है सिर्फ विद्यार्थी, माता, पिता के नाम हिंदी-अंग्रेजी एवं जन्मतिथि अंकों-शब्दों में लिखने का स्पेस दिया गया है।
Read full post »

Tuesday 3 April 2018

Class 5 Admit Card Generator

3 comments
Rajasthan Education Information द्वारा, कक्षा 5 के परीक्षा प्रवेश पत्र और परीक्षा कक्ष उपस्थिति पत्रक बनाने की एक्सेल फाइल उपलब्ध करवाई जा रही है। इस एक्सेल फ़ाइल में Auto Catch Data Function दिया गया है और मात्र एक Button दबाने से आपकी स्कूल के सभी कक्षा 5 के विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र और परीक्षा कक्ष उपस्थिति पत्रक जनरेट होकर प्रिंट हो जाएगा।
इस फाइल का उपयोग करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं।
● सबसे पहले शाला दर्पण से विद्यार्थी विस्तृत विवरण डेटा की एक्सेल फाइल डाउनलोड करके उसे माय कंप्यूटर के D फोल्डर में RajEduInfo नाम का एक नया फोल्डर बनाकर उसमें रख देवें।
● शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल को रीनेम करके SD कर देवें।
● एडमिट कार्ड जनरेट करने की नीचे दी गई एक्सेल फाइल को डाउनलोड करके उसी फोल्डर में रख देवें।
● SD फाइल को ओपन करके मिनीमाइज कर देवें।
● RajEduInfo_Class5 को ओपन करके माइक्रो इनेबल करें।
● दी गई सारी एंट्री पूरी करें और सेंड डेटा बटन पर क्लिक करें।
● Student_List शीट को ओपन करके सारी एंट्री चेक करें। कोई एंट्री सही करना चाहे तो एडिट करके सही करें।
● Home शीट मैं आकर प्रिंट एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।
● प्रिंट करने से पहले सुनिश्चित कर लेवें कि कंप्यूटर से जुड़ा प्रिंटर ऑन है, कंप्यूटर में डिफाल्ट सेट किया हुआ है एवं उसमें पर्याप्त पेज है।
● जब सारे एडमिट कार्ड प्रिंट हो जाए तब प्रिंट एग्जाम हॉल अटेंडेंस शीट बटन पर क्लिक करके अटेंडेंस शीट प्रिंट कर लेवें।

Note
● यह फाइल शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल पर निर्भर है अत: यदि उसमें परिवर्तन होता है तो यह फाइल काम नहीं करेगी।
● यह एक्सेल फाइल को आप स्वविवेक से काम में लेवें। किसी भी प्रकार की कार्यवाही होने पर इस फ़ाइल का निर्माता और पब्लिशर जिम्मेदार नहीं होगा।
● ओनर की अनुमति के बिना कोई भी इस फ़ाइल को किसी भी अन्य साइट पर पब्लिश ना करें। इस एक्सेल फाइल की सिक्यूरिटी को तोड़कर इसमें बदलाव करने की कोशिश ना करें।


Copyright © RajEduInfo


लिंक को Disable कर दिया गया है। यदि फोर्मेट में कोई परिवर्तन होता है तो फाइल को अपडेट करके अन्यथा इसी फोर्मेट में अगले सत्र फिर से पब्लिश कर दी जाएगी।

..:: एडमिट कार्ड जनरेट करने कि एक्सेल फाइल यहां से डाउनलोड करें ::..

Read full post »