Tuesday 3 April 2018

Class 5 Admit Card Generator

Rajasthan Education Information द्वारा, कक्षा 5 के परीक्षा प्रवेश पत्र और परीक्षा कक्ष उपस्थिति पत्रक बनाने की एक्सेल फाइल उपलब्ध करवाई जा रही है। इस एक्सेल फ़ाइल में Auto Catch Data Function दिया गया है और मात्र एक Button दबाने से आपकी स्कूल के सभी कक्षा 5 के विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र और परीक्षा कक्ष उपस्थिति पत्रक जनरेट होकर प्रिंट हो जाएगा।
इस फाइल का उपयोग करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं।
● सबसे पहले शाला दर्पण से विद्यार्थी विस्तृत विवरण डेटा की एक्सेल फाइल डाउनलोड करके उसे माय कंप्यूटर के D फोल्डर में RajEduInfo नाम का एक नया फोल्डर बनाकर उसमें रख देवें।
● शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल को रीनेम करके SD कर देवें।
● एडमिट कार्ड जनरेट करने की नीचे दी गई एक्सेल फाइल को डाउनलोड करके उसी फोल्डर में रख देवें।
● SD फाइल को ओपन करके मिनीमाइज कर देवें।
● RajEduInfo_Class5 को ओपन करके माइक्रो इनेबल करें।
● दी गई सारी एंट्री पूरी करें और सेंड डेटा बटन पर क्लिक करें।
● Student_List शीट को ओपन करके सारी एंट्री चेक करें। कोई एंट्री सही करना चाहे तो एडिट करके सही करें।
● Home शीट मैं आकर प्रिंट एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।
● प्रिंट करने से पहले सुनिश्चित कर लेवें कि कंप्यूटर से जुड़ा प्रिंटर ऑन है, कंप्यूटर में डिफाल्ट सेट किया हुआ है एवं उसमें पर्याप्त पेज है।
● जब सारे एडमिट कार्ड प्रिंट हो जाए तब प्रिंट एग्जाम हॉल अटेंडेंस शीट बटन पर क्लिक करके अटेंडेंस शीट प्रिंट कर लेवें।

Note
● यह फाइल शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल पर निर्भर है अत: यदि उसमें परिवर्तन होता है तो यह फाइल काम नहीं करेगी।
● यह एक्सेल फाइल को आप स्वविवेक से काम में लेवें। किसी भी प्रकार की कार्यवाही होने पर इस फ़ाइल का निर्माता और पब्लिशर जिम्मेदार नहीं होगा।
● ओनर की अनुमति के बिना कोई भी इस फ़ाइल को किसी भी अन्य साइट पर पब्लिश ना करें। इस एक्सेल फाइल की सिक्यूरिटी को तोड़कर इसमें बदलाव करने की कोशिश ना करें।


Copyright © RajEduInfo


लिंक को Disable कर दिया गया है। यदि फोर्मेट में कोई परिवर्तन होता है तो फाइल को अपडेट करके अन्यथा इसी फोर्मेट में अगले सत्र फिर से पब्लिश कर दी जाएगी।

..:: एडमिट कार्ड जनरेट करने कि एक्सेल फाइल यहां से डाउनलोड करें ::..

3 comments: