Tuesday 26 September 2017

Auto Generate Scholarship List

Rajasthan Education Information द्वारा, 41 बिन्दुओं का छात्रवृति का प्रपत्र एक्सेल फ़ाइल में उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। यह एक्सेल फ़ाइल आपके लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इसमें Auto Catch Data Function दिया गया है और मात्र एक Button दबाने से सभी Selected (सिर्फ कक्षा और जाति सेलेक्ट करनी है) विद्यार्थियों की List अपने आप बन जाएगी। यह File कैसे काम करेगी यह जानने के लिए नीचे लिंक से विडियो देखें।


..:: यहाँ क्लिक करके छात्रवृति एक्सेल फाइल का विडियो देख सकते हैं। ::..

1) यदि आपको macros इनेबल करने में दिक्कत आ रही है तो नीचे दी गई प्रक्रिया अपनाएं।
● सबसे पहले एक्सेल फाइल open करें।
● upper left corner में रंगीन गोल बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।
● excel option पर क्लिक करें।
● trust center पर क्लिक करें।
● trust center setting पर क्लिक करें।
● macro settings पर क्लिक करें।
● disable all macros with notification के सामने गोले पर क्लिक करें।
● ok पर क्लिक करें और एक्सेल को close करके दोबारा open करें।

2) यदि आपको macros इनेबल करने के बाद सिर्फ एक ही Sheet/Tab दिखाई दे रही है तो नीचे दी गई लिंक से विडियो देखें।

..:: यहाँ क्लिक करके सिर्फ एक ही Sheet/Tab दिखाई देने का समाधान देख सकते हैं। ::..

What's New
● Macros इनेबल करने के बाद सिर्फ एक ही sheet/tab दिखाई देने की समस्या का समाधान कर दिया गया है।
● मोबाइल नंबर 10 अंकों में ही आएंगे, 11वां अंक 0 (शून्य) अपने आप रिमूव हो जायेगा।
● जन्मतिथि अपने आप DD/MM/YYYY फॉर्मेट में आ जायेगी।
● File Expire Date is 10/11/2017
● फ़ाइल को फुल editable बना दिया गया है और लिमिट 300 विद्यार्थी/कक्षा कर दी गई है।
● आधार नंबर और अकाउंट नंबर भरते समय कोई दिक्कत नहीं आएगी।
● Info Tab में School Type और Email एंट्री add की गई है।

Note यह फाइल शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल पर निर्भर है अत: यदि उसमें परिवर्तन होता है तो यह फाइल काम नहीं करेगी।


Copyright © RajEduInfo

5 comments:

  1. (Admin) The link working very fine.

    ReplyDelete
  2. Direct download kyu nahi ho pati ...Mujhe lagta h bas ad par click karwa. Kar kamai par dhyan h...Kyu bevkuf banate ho logo ko

    ReplyDelete
  3. (Admin) All Advertisement Removed. Happy Visiting. :)

    ReplyDelete