Friday 2 June 2017

Procedure for obtaining 80G certificate for school


विद्यालय के लिए 80G प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया

● सबसे पहले विद्यालय प्रबन्धन समिति (SMC) और विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति (SDMC) के पृथक-पृथक बैंक खाते खुलवाएं।

● SMC और SDMC का सहकारिता विभाग में पंजीयन करवाएं। पंजीयन करवाते समय सभी सदस्यों की आईडी मांगी जा सकती है।

● SMC और SDMC के पंजीयन की फोटोकॉपी, विद्यालय प्रधान की आईडी की फोटोकॉपी और SMC एवं SDMC की मोहर लेकर CA के पास जाएं तथा PAN और TAN कार्ड दोनों के लिए अप्लाई करें। (शुल्क:- PAN-107 रूपए, TAN-63 रूपए)

● जब तक PAN और TAN नंबर/कार्ड आपको नहीं मिल जाते तब तक आप SMC और SDMC की रोकड़ की तीन साल की ऑडिट करवाएं।

● जब आपको PAN और TAN नंबर/कार्ड मिल जाएं तब फॉर्म नंबर 10ए और 10जी भरकर उसके साथ ऑडिट रिपोर्ट और PAN एवं TAN कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न कर निम्न पते पर भेज देवें।

To,
Commissioner of Income Tax (Exemption)
Kailash Heights, Lal Khothi, Tonk Road,
Jaipur
POST- Jaipur (Rajasthan)
PIN- 302015

PDF File Contain :-
● Procedure of 80G
● Order by Bikaner
● Rules17_3
● Form No 10A
● Form No 10G

4 comments:

  1. what is the Fees for 80G Application or Registration ??

    ReplyDelete
  2. Sir Smc Registration me Name "School Managment Committee Government........" Hona chahiye ya "Vidyalaya Prabandhan Samiti Rajkiya........" ???

    ReplyDelete