Tuesday, 3 April 2018

Class 5 Admit Card Generator

3 comments
Rajasthan Education Information द्वारा, कक्षा 5 के परीक्षा प्रवेश पत्र और परीक्षा कक्ष उपस्थिति पत्रक बनाने की एक्सेल फाइल उपलब्ध करवाई जा रही है। इस एक्सेल फ़ाइल में Auto Catch Data Function दिया गया है और मात्र एक Button दबाने से आपकी स्कूल के सभी कक्षा 5 के विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र और परीक्षा कक्ष उपस्थिति पत्रक जनरेट होकर प्रिंट हो जाएगा।
इस फाइल का उपयोग करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाएं।
● सबसे पहले शाला दर्पण से विद्यार्थी विस्तृत विवरण डेटा की एक्सेल फाइल डाउनलोड करके उसे माय कंप्यूटर के D फोल्डर में RajEduInfo नाम का एक नया फोल्डर बनाकर उसमें रख देवें।
● शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल को रीनेम करके SD कर देवें।
● एडमिट कार्ड जनरेट करने की नीचे दी गई एक्सेल फाइल को डाउनलोड करके उसी फोल्डर में रख देवें।
● SD फाइल को ओपन करके मिनीमाइज कर देवें।
● RajEduInfo_Class5 को ओपन करके माइक्रो इनेबल करें।
● दी गई सारी एंट्री पूरी करें और सेंड डेटा बटन पर क्लिक करें।
● Student_List शीट को ओपन करके सारी एंट्री चेक करें। कोई एंट्री सही करना चाहे तो एडिट करके सही करें।
● Home शीट मैं आकर प्रिंट एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।
● प्रिंट करने से पहले सुनिश्चित कर लेवें कि कंप्यूटर से जुड़ा प्रिंटर ऑन है, कंप्यूटर में डिफाल्ट सेट किया हुआ है एवं उसमें पर्याप्त पेज है।
● जब सारे एडमिट कार्ड प्रिंट हो जाए तब प्रिंट एग्जाम हॉल अटेंडेंस शीट बटन पर क्लिक करके अटेंडेंस शीट प्रिंट कर लेवें।

Note
● यह फाइल शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल पर निर्भर है अत: यदि उसमें परिवर्तन होता है तो यह फाइल काम नहीं करेगी।
● यह एक्सेल फाइल को आप स्वविवेक से काम में लेवें। किसी भी प्रकार की कार्यवाही होने पर इस फ़ाइल का निर्माता और पब्लिशर जिम्मेदार नहीं होगा।
● ओनर की अनुमति के बिना कोई भी इस फ़ाइल को किसी भी अन्य साइट पर पब्लिश ना करें। इस एक्सेल फाइल की सिक्यूरिटी को तोड़कर इसमें बदलाव करने की कोशिश ना करें।


Copyright © RajEduInfo


लिंक को Disable कर दिया गया है। यदि फोर्मेट में कोई परिवर्तन होता है तो फाइल को अपडेट करके अन्यथा इसी फोर्मेट में अगले सत्र फिर से पब्लिश कर दी जाएगी।

..:: एडमिट कार्ड जनरेट करने कि एक्सेल फाइल यहां से डाउनलोड करें ::..

Read full post »

Wednesday, 25 October 2017

Editable Data Entry U-DISE Form

1 comments
Rajasthan Education Information द्वारा Editable U-DISE फॉर्मेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिसमें निम्न विशेषताएं है :-

● यह Editable PDF फ़ाइल है यानि आप इसी PDF में सारी Entry कर सकते है। इसे सिर्फ Adobe Acrobat/Reader (Mobile & PC) में ही ओपन करें।

● सभी डेटा एंट्री करने के बाद आप इस PDF को सेव भी कर सकते है। एंट्री सेव रहेगी डिलीट नहीं होगी।

● PDF में डेटा एंट्री करने के बाद कहीं भी (सफेद सतह/भाग) क्लिक करें। क्लिक करते ही सेव बटन दिखाई देने लग जायेगा।

● इस PDF को आप मोबाइल में भी ओपन कर सकते है और डेटा एंट्री कर सकते है। Close या Back का बटन दबाने पर PDF में सारी डेटा एंट्री अपने आप सेव हो जायेगी।

● विद्यालय की भौगोलिक स्थिति के कोड प्राप्त करने के लिए गूगल मैप पर विद्यालय को सर्च कर विद्यालय एरिया में स्क्रीन पर लॉन्ग Tap करें जिससे आपको विद्यालय की Latitude एवं Longitude स्थिति प्राप्त हो जायेगी।

यह यू-डाइस फॉर्म ओरिजिनल फॉर्म की कॉपी मात्र है जिसमें कुछ सुधार किया गया है। इस फॉर्म में कहीं भी कोई गलती लगे तो जरूर बताएं।

धन्यवाद.....।

(17/04/2018) फाइल का फॉर्मेट चेंज हो जाने के कारण इस फॉर्मेट का उपयोग ना करें। जल्द ही फाइल को नए फॉर्मेट में अपडेट कर पब्लिश किया जायेगा।

Copyright © RajEduInfo
Read full post »

Saturday, 7 October 2017

Assort Students Details Between Two Dates

1 comments
Rajasthan Education Information द्वारा, किसी एक या एक से अधिक माह में प्रवेशित विद्यार्थियों की संख्या और उनकी सूचना ज्ञात करने के लिए एक्सेल फ़ाइल उपलब्ध करवाई जा रही हैं। यह File पूर्व में हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई छात्रवृति की एक्सेल फाइल की तरह ही कार्य करती है। यह File कैसे काम करेगी यह जानने के लिए नीचे लिंक से विडियो देखें।


..:: यहाँ क्लिक करके छात्रवृति एक्सेल फाइल का विडियो देख सकते हैं। ::..

या फिर नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें-
● सबसे पहले My Computer को open करें।
● फिर Local Disk (D) open करें।
● RAJEDUINFO के नाम से नया फोल्डर बनाएं। (पूर्व में बनाया हुआ है तो उसे डिलीट करके नया बनाएं)
● शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल को इस फोल्डर में paste करें और फाइल का नाम बदलकर SD करें।
● इस ब्लॉग से डाउनलोड की गई RajEduInfo_Students एक्सेल फाइल को भी इस फोल्डर में paste करें।
● SD एक्सेल फाइल को open करके मिनीमाइज कर देवें।
● RajEduInfo_Students एक्सेल फाइल को open करें। (फाइल open होने में अधिकतम 1 मिनट का समय लेगी)
● RajEduInfo_Students एक्सेल फाइल open होने के बाद macros इनेबल करें फिर फाइल में दर्शायें गए निर्देशों का पालन करें।

1) यदि आपको macros इनेबल करने में दिक्कत आ रही है तो नीचे दी गई प्रक्रिया अपनाएं।
● सबसे पहले एक्सेल फाइल open करें।
● upper left corner में रंगीन गोल बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें।
● excel option पर क्लिक करें।
● trust center पर क्लिक करें।
● trust center setting पर क्लिक करें।
● macro settings पर क्लिक करें।
● disable all macros with notification के सामने गोले पर क्लिक करें।
● ok पर क्लिक करें और एक्सेल को close करके दोबारा open करें।

..:: यहाँ क्लिक करके सिर्फ एक ही Sheet/Tab दिखाई देने का समाधान देख सकते हैं। ::..

Note यह फाइल शाला दर्पण से डाउनलोड की गई एक्सेल फाइल पर निर्भर है अत: यदि उसमें परिवर्तन होता है तो यह फाइल काम नहीं करेगी।


Copyright © RajEduInfo
Read full post »