Saturday, 8 July 2017

Method to Create Employee ID of New Employee

2 comments
Rajasthan Education Information द्वारा शिक्षा विभाग में विभिन्न भर्तियों द्वारा आने वाले नए कार्मिकों की एम्प्लोयी आईडी बनाने का तरीका बताया जा रहा है।

● सबसे पहले SIPF Portal पर जाएँ http://sipfportal.rajasthan.gov.in/

● DDO User ID और Password भरकर Login करें।

● Landing to SSO पर क्लिक करें।

● DDO Login करें अर्थात् DDO की Employee ID और Password भरें। सही Captcha Code भरकर Login करें।

● लोगिन होने के बाद आपको काफी सारी एप्लीकेशन दिखाई देगी जिनमें से SIPF एप्लीकेशन पर क्लिक करें।

● पुनः SIPF Portal ओपन होगा यहां पुनः DDO User ID और Password भरकर Login करें।

● Login करने के बाद Upper Right Corner में तीन सफेद बॉक्स मिलेंगे।

● दो नंबर वाले बॉक्स पर क्लिक करें। ड्रापडाउन लिस्ट में Add DDO Role पर क्लिक करें।

● Pull DDO Role में DDO Code और DDO Password भरकर Submit करें।

● Pop-Up box में ok पर क्लिक करें।

● Upper Right Corner में से तीन सफेद बॉक्स में से पहले नंबर वाले बॉक्स पर क्लिक करें। ड्रापडाउन लिस्ट में DDO पर क्लिक करें।

● आपको मुख्य ddo साइट पर ले जाएगा। अब

● EMP--->

Transaction--->

Employee--->

● Form Open मैं जा कर employee की सम्पूर्ण सूचना भर कर submit करें।

● EMP--->

Report--->

Employee detail--->

● Get Employee detail से ID प्राप्ति चैक करें!

● सामान्यत: 1-2 कार्यदिवस में ID प्राप्त हो जाती है।

धन्यवाद.....।

Read full post »

Wednesday, 28 June 2017

Updated Admission Form 2017-18

1 comments
Rajasthan Education Information द्वारा शाला दर्पण के अनुसार प्रवेश फॉर्म बनाया गया है जिसे आप नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। यह अनऑफिसियल प्रवेश फॉर्म है जिसमें शाला दर्पण पर स्टूडेंट की नवीन एंट्री करने के सभी बिंदु है इसे आप अपनी इच्छा से काम में ले सकते हैं।

सुझाव:- कृपया फॉर्म का A4 डुप्लेक्स प्रिंट लेकर कागज एवं पर्यावरण बचाएं।

इस फॉर्म से सम्बंधित आपकी प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित है।

Copyright © RajEduInfo
..:: नया प्रवेश फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ::..
Read full post »

Friday, 23 June 2017

New Extra Budget Demand Form

0 comments
Rajasthan Education Information द्वारा, सेकेंडरी एजुकेशन, बीकानेर द्वारा नया जारी किया गया अतिरिक्त बजट मांग फॉर्म उपलब्ध करवाया जा रहा है।
Read full post »